सिंगोली(निखिल रजनाती)। स्थानीय मूर्तिपूजक जैन श्वेताम्बर श्री संघ सदस्य अमृतलाल लसोड़ की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी शीलाबाई लसोड़ की प्रेरणा से उनके सुपुत्र अनिलकुमार,मनीषकुमार एवं पौत्र निखिलकुमार,ऋषभकुमार लसोड़ परिवार द्वारा सागवान की लकड़ी व सिल्वर जर्मन से निर्मित भंडारा (दानपात्र) श्वेतांबर जैन मंदिर में भेंट किया गया।इस दौरान श्वेतांबर जैन श्री संघ के भंवरलाल कछाला,नेमीचंद नागोरी,मांगीलाल लसोड़,विनोद गांधी,अजीत लसोड़ सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।