नीमच। जावद तहसील अंतर्गत आने वाले गांव बराडा में सुबह ग्रामीण जनों से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक नाले के पास नील गाय का बच्चा खेत में बेसुध होकर बेहोश की अवस्था में पड़ा है सूचना पर गौ रक्षा दल नीमच जिला अध्यक्ष अंकित जोशी एवं गौ सेवको ने बरसते पानी में मोके पर पहुचे ओर तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को फोन लगाकर अवगत कराया साथ ही खेत मे बेसुध पडे नील गाय के बच्चे को उठाकर खेत से बाहर ला कर देसी उपचार करते हुवे निल गाय के बच्चे को होश में लाया गया।जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी गोपाल पूरी और राजेंद्र डोरिया भी मौके पर पहुंचे एवं गौ सेवकों के साथ रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित उपचार के लिए अपने साथ ले गए।इस दौरान गो सेवक गौ रक्षा दल कार्यालय प्रभारी कारू दास बैरागी दशरथ धनगर मनीष बागरी राजेश वीरवाल महेश दास एवं ग्रामीण जन मोजूद रहे।