logo

टीम पंछी बचाओ अभियान के डॉ.लोकेंद्र चौधरी बने सलाहकार ..

मंदसौर ।  वरिष्ठ समाज सेवी , सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट और यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. लोकेंद्र चौधरी मंदसौर को उनके सक्रिय समाज सेवा कार्यो के देखते हुए लायन्स क्लब स्टार मंदसौर ने सम्मानित किया ।वही टीम पंछी बचाओ अभियान के सलाहकार पद पर मनोनीत किया गया है ।और लायन्स क्लब स्टार के स्थापना दिवस पर  एक भव्य समारोह में आपको अतिथि के रूप में आमंत्रित कर आपके सेवा कार्यो के लिए मोमेंटो और शाल भेंट की गई। शपथ समारोह का आयोजन  टीम पंछी बचाओ अभियान द्वारा आयोजित किया गया और डॉ चौधरी को टीम के सलाहकार पद पर नियुक्ति के साथ शपथ दिलवाई गई । जहाँ  वरिष्ठ समाजसेवी नाहरू खा मेव, सुनील बंसल , मनीष भावसार ,सूरज बैरागी,पत्रकार नेमीचंद राठौर ,वक़ार खान, आरिफ अगवान, संस्थापक श्री राकेश भाटी,अंकित बैरागी की गरिमामयी उपस्थिति रही। वही अध्यक्ष श्री दिनेश जोशी व ब्रम्हा कुमारी बहन हेमा दीदी ने अपने संबोधन से आने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की व सहयोग की अपेक्षा प्रत्येक संस्था सदस्यों से नागरिकों से की। डॉ. लोकेन्द्र चौधरी मंदसौर के लाइंस क्लब स्टार द्वारा सम्मानित और  टीम पंछी बचाओ अभियान के सलाहकार बनने पर यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के राष्ट्रीय प्रमुख डॉ भैरु सिह राजपुरोहित , निदेशक मधु माया सिह दिल्ली , सरक्षक मण्डल , सलाहकार मण्डल , नेशनल टीम सहित सभी ने डॉ.लोकेंद्र चौधरी , मंदसौर को बधाई दी ।

Top