logo

आचार्य प्रसन्नचंद्र सागर जी एवं पावनचंद्र सागर जी मसा का नगर में हुआ मंगल प्रवेश, निकला चल समारोह

नीमच। श्री जैन श्वेतांबर भिड़भंजन पाश्र्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वाधान में बधू बेलड़ी आचार्य श्री जीनचंद्र सागर जी मसा के शिष्य प्रसन्ना चंद्र सागर जी तपस्वी पावनचंद्र सागर जी एवं साध्वी जी भद्र पूर्णा श्रीजी माता आदि थाणा 4 का चातुर्मास मंगल प्रवेश आज बुधवार प्रातः नीमच श्री संघ में हुआ।मंगल प्रवेश को लेकर श्री जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट व श्री संघ नीमच द्वारा महाराज साहब की अगवानी करते हुए चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचा। श्री संघ अध्यक्ष अनिल नागौरी व सचिव मनीष कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य प्रसन्नचंद्र सागर जी एवं पावनचंद्र सागर जी मसा का 5 माह के लिए चातुर्मास मंगल प्रवेश हुआ है इसकी नवकारसी प्रातः 8:00 बजे दया टावर टीवीएस शोरूम अंबेडकर मार्ग पर हुई नवकारसी पश्चात पूज्य आचार्य भगवन एवं साध्वी जी मसा चतुर्विद संघ गाजे बाजो के साथ जुलूस के रूप में यहां से रवाना हुए ओर श्री भिड़भजन  पार्श्वनाथ मंदिर जी पहुंचे एवं दर्शन कर नूतन आराधना भवन पर भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश किया गया।तत्पश्चात धर्म सभा का आयोजन भी यहां हुआ।

Top