(करीबन 1150 का पंजीयन हुआ 500 आपरेशन हेतु चयन व निशुल्क दवाई दी)
कुकड़ेश्वर--नगर की सेवा भावी संस्था सेवार्पण सेवा न्यास के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस बार भी गोमाबाई नेत्रालय द्वारा तथा अंधत्व निवारण समिति के सहयोग से विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कुकड़ेश्वर के महावीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार 26 दिसंबर को आयोजित किया गया l शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम से सहस्त्र मुखेश्वर महादेव व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर अतिथि श्री डॉक्टर जोहर रामपुरा, समाजसेवी मंगेश संघई मनासा, शिविर प्रभारी डॉ घनश्याम पांडे गोमाबाई नीमच, नेत्र चिकित्सक डॉ तृप्ती दुबे गोमाबाई नीमच, एडवोकेट शिवनाथ आचार्य मनासा, रोडी़लाल चौधरी, शांतिलाल जोशी, कमलाशंकर सोनी, उज्जवल पटवा, ओम प्रकाश शर्मा,मुन्नालाल बारीवाला ने किया शिविर स्थल पर प्रातः से लंबी लाइन लगी रही करीबन 1500 महिला पुरुषों एकत्रित हुएl इस बार शिविर के लाभार्थी श्री रोड़ीलाल चौधरी कुकड़ेश्वर अंतिम कुमार चौधरी अमेरिका के सहयोग से हुआ जिनका सेवार्पण सेवा न्यास व समाजसेवीयों ने सम्मान किया l शिवीर में पूरे समय उपस्थित रहकर सेवा देने वालों में डॉक्टर महिपाल राठौर नेत्र चिकित्सक,तेजकरण सोनी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण गंगवाल, मातृशक्ति श्रीमती प्रेमलता चौधरी, श्रीमती सोनाली पटवा, श्रीमती कृष्णा सोनी, श्रीमती रेखा मालवीय, श्रीमती आशा राठौर एवं एएनएम कला चौधरी व अस्पताल का स्टाफ और नगर परिषद के कर्मचारी के साथ ही फुटबॉल टीम कुकड़ेश्वर की बालिका, छात्र-छात्राओं के साथ कई समाजसेवीयों ने भी अपनी सेवा दी l शिवीर में आंखों की जांच उपरांत मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य रोगियों को चयनित कर ऑपरेशन की तारीख दी गई जिनका ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय निशुल्क होगा इसी प्रकार कई नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाई एवं चश्मे के नंबर निकाले गए शिविर में पंजीयन प्रातः से प्रारंभ हुआ तो 3:00 बजे तक चला जिसमें पंजीयन करीबन 1150 लोगों का हुआ उनमें से करीबन 500 मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाए गए जिनको आगामी तारीख दी गई साथ ही कई रोगियों को निशुल्क दवाई वितरित की गई पंजीयन पश्चात भी गोमाबाई नेत्रालय की पूरी टीम देर रात तक सेवा में लगी रही l