नीमच। प्रतापगढ़ राजस्थान जिले के अंतर्गत आने वाले छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम केसुंदा में बीती देर शाम खेत पर काम करने के दौरान 25 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। जिसे परिजनों द्वारा तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। गुरुवार सुबह मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार पुरण पिता उदयलाल आंजना उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम केसुंदा बीती देर शाम अपने खेत पर कुछ काम कर रहा था इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मामले में कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना के लिए राजस्थान छोटी सादड़ी थाना भेजा गया है।