नीमच। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा नीमच द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन रविवार प्रातः 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक शिक्षक कॉलोनी मेंकिया गया।शिविर में स्वास्थ्य प्ररीक्षण डॉ.अमित जैन (एमबीबीएस) द्वारा किया गया।शिविर के संदर्भ में जानकारी देते हुए अध्यक्ष विद्या त्रिवेदी ने बताया कि मारवाड़ी महिला मंडल द्वारा आज जनसेवा के हित में कार्य करते हुए निशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है शिविर में लगभग 20 से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन करवाया है जिसमें ब्लड प्रेशर शुगर सहित अन्य प्रकार की बीमारियों की जांच एमबीबीएस चिकित्सक डॉ अमित जैन द्वारा की गई है वही मंडल द्वारा शिविर में आने वाले लोगों के लिए दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई।