मनासा।बालक संकुल केन्द्र कुकरेश्वर तह रामपुरा जिला नीमच ग्राम पंचायत हतुनिया अंतर्गत ग्राम कड़ी बुजुर्ग में शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी बुजुर्ग में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शाला परिवार द्वारा 1 जुलाई शनिवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती पूजा अर्चना करते हुए हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शंकरलाल गुर्जर (पालक)से आज पहली कक्षा में शामिल होने वाले नवीन बच्चों को पुष्पहार पहनाकर,कुमकुम तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनंदन किया गया साथ ही सभी बच्चों को शाला प्रधान अध्यापक समरथगिरी गोस्वामी ने नवीन सत्र की निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का भी वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन सह आभार शाला शिक्षक अशोक धनगर ने माना।