logo

चातुर्मास, कलश स्थापना समारोह में कल से दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम होंगे

सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शिक्षा प्राप्त व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज व मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज का ऐतिहासिक चातुर्मास 17 वर्षो के बाद सिंगोली नगर मे होने जा रहा है जिसको लेकर समाजजनों में उत्साह व खुशी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 2 जुलाई को कलश स्थापना समारोह व 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।02 जुलाई रविवार को प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक 7:30 बजे पूजन विधान व मुनिश्री ससंघ के प्रवचन  दोपहर 1:15 बजे,ध्वजारोहण ( श्री पार्श्वनाथ जिनालय ) पर ध्वजारोहणकर्ता श्री भगवतीलाल, कैलाशचन्द,पारसकुमार,सुरेश कुमार ,सुनिलकुमार,राहुलकुमार  मोहिवाल परिवार बोराव दोपहर 1:30 बजे से कलश स्थापना समारोह,मंगलाचरण चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन,पादप्रक्षालन,शास्त्र भेंट,मंगल कलश स्थापना के पात्र चयन चातुर्मास स्थापना विधि एवं मुनिश्री ससंघ के मंगल प्रवचन शाम 6:30 बजे,आचार्य भक्ति व आरती सम्पन्न होगी इसी तरह 3 जुलाई सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर प्रातःकाल 6:30 बजे श्रीजी का अभिषेक,शान्ति धारा 7:30 बजे, मंगलाचरण,चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन 7:45 बजे गुरु पूजा, मुनिद्दय का पाद प्रक्षालन,शास्त्र दान,अर्घ्य समर्पण एवं मुनिश्री के मंगल प्रवचन 9:30 बजे,मुनिश्री की आहारचर्या,शाम 6:30 बजे आचार्य भक्ति आरती होगी।इस ऐतिहासिक मंगल कलश स्थापना समारोह व गुरु पूर्णिमा महोत्सव(कार्यक्रम स्थल निर्ग्रन्थ सभाग्रह बापु बाजार)में अधिक से अधिक संख्या में समाजजन पधारें।आयोजकों द्वारा कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।कार्यक्रम का संचालन पण्डित श्री पारस जैन इन्दौर करेंगे।

Top