नीमच। हिन्दू धर्म मे सावन का महीना बहुत खास माना जाता है। इस माह को भगवान शिव के सभी भक्त कावड़ के रूप में मनाते हैं.इस बार सावन का महीना गुरुपूर्णिमा के दूसरे दिन 04 जुलाई मंगलवार से शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर शहर के शिव मंदिरों में तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। सावन माह में शहर के प्राचीन किलेश्वर महादेव, भूतेश्वर महादेव, भागेश्वर महादेव, सहित अन्य शिवालयों में विभिन्न धर्मीक आयोजन व गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिसमे प्रत्येक सावन सोमवार को भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार महाआरती अभिषेक एवं झांकिया व छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। सावन माह को लेकर मंदिरों में विशेष आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जा रही है बता दे कि सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को रहेगा.इस बार अधिक मास होने के कारण सावन माह 59 दिनों का रहेगा।सावन मास में भगवान शिव की आराधना की जाती है.मान्यता है कि यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है. इस बार सावन का महीना बेहद खास रहने वाला है सावन के महीने को श्रावण के नाम से भी जाना जाता है.यह महीना भगवानशिव के भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता हैक्योंकि पूरे भारत में सावन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.सावन का महीना इस बार 4 जुलाई से शुरू होगा जिसका समापन 31 अगस्त को होगा.इस वर्ष का सावन बेहद खास रहने वाला है.क्योंकि इस बार सावन माह 59 दिनों का रहेंगे.यह संयोग लगभग 19 साल बाद बनने जा रहा है.हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार अधिकमास के कारण सावन 2 महीने का पड़ रहा है.अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी जिसका समापन 16 अगस्त होगा।