logo

विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

नीमच। जिले में 9 अगस्त-2023 को विश्व आदिवासी दिवस  धूमधाम से मनाया जाने को लेकर आज रविवार को अम्बेडकर स्थित नेहरू पार्क में सर्व आदिवासी समाज नीमच की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि विश्व आदिवासी दिवस के रूप में एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा। रैली का शुभारंभ अम्बेडकर सर्कल पर एकत्रित होकर मैसी शोरूम,फव्वारा चौक,  कमल चौक,होते हुवे कृषि उपज मण्डी प्रांगण पहुचेंगे जहा रैली का समापन कर वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आमसभा का आयोजन किया जायेगा। विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन को सुचारू सम्पन्न करने के लिए आयोजन समिति का गठन भी किया गया है। जो पूरे आयोजन की तैयारियां ओर उसको सम्प्पन होने की व्यवस्था देखेंगे।बैठक में नीमच,जीरन,जावद, रामपुरा, कुकङेशवर आदि स्थान से सर्व आदिवासी समाज के वरिष्ठ एवं युवा वर्ग उपस्थित रहे।

Top