logo

भाविप द्वारा बालिकाओं ओर महिलाओं के लिए तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुवा आयोजन, 100 से अधिक बालिकाए ले रही प्रसिक्ष्ण

नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच मध्य भारत पश्चिम प्रांत द्वारा महिलाओं एव युवतियों व बालिकाओं के लिए विशेष रुप से आत्मरक्षा प्रशिक्षण  एवम पारंपरिक खेलकूद प्रोत्साहन के उद्देश्य से तीन दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 1 जुलाई शनिवार से 3 जुलाई सोमवार तक सीएसवी अग्रोहा भवन में दोपहर 4:00 से शाम 7:00 बजे तक किया जा रहा है।इस आत्मरक्षा प्रसिक्ष्ण में शहर की करीब 100 से अधिक बालिकाओ ओर महिलाओ ने अपना पंजीयन कराया है।बालिकाओ को परीक्षण देने उज्जैन से पूजा चित्तोड़ा की टीम नीमच पहुची है जिनके द्वरा बालिकाओ को प्रसिक्ष्ण दिया जा रहा है।भारत विकास परिषद अध्य्क्ष डॉक्टर मनिष चमड़िया व  मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी ने जानकारी देते हुवे बताया कि वर्तमान समय को देखते हुए मातृशक्ति एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण आने चाहिए ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में महिलाएं और बालिकाएं अपने आत्म रक्षा स्वयं कर सके इसी उद्देश्य को लेकर भारत विकास परिषद द्वारा 1 जुलाई से 3 जुलाई तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस प्रशिक्षण शिविर में 100 से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं ने अपना पंजीयन करवाया है जो शिविर की मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती पूजा चित्तौड़ा (प्रांतीय संस्कार प्रमुख, उज्जैन) एवं टीम साथीयो से प्रसिक्ष्ण प्राप्त कर रही है।

Top