नीमच। प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यान विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने रविवार को औद्योगिक क्षेत्र नीमच में 11.08 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। ज्ञात हो कि औद्योगिक क्षेत्र नीमच को विकास कार्यों हेतु 11.08 करोड़ की राशि स्वीकृति हुई है, जिसके तहत् औद्योगिक क्षेत्र में सीमेंट कांक्रीट रोड़ निर्माण,आर.सी.सी. नाली निर्माण,वाटर सप्लाय पाईप लाईन,मेन रोड़ के साईड में सीमेंट कांक्रीट ब्लॉक्स,पार्किंग एरिया विकास,गार्डन का विकास 4 प्रवेश द्वार का निर्माण एव स्ट्रीट लाईट का कार्य किया जाना है उपरोक्त कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दोरान मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला अध्य्क्ष पवन पाटीदार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 11 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है और हम चाहते हैं कि नीमच का औद्योगिक क्षेत्र डेवलपर कर इतना अच्छा बनेगी यह अधिक से अधिक उद्योग लगे। वर्तमान में उपरोक्त क्षेत्र में 98 उद्योग क्षेत्र प्रारंभ है चार औद्योगिक क्षेत्र जो बंद है उन्हें भी चालू करने की कवायद हमारे द्वारा की जा रही है नीमच में नए उद्योग लगाने के लिए 1000 एकड़ की जमीन हमने चयनित की है हमारा लक्ष्य है 2024 तक हम 20 हजार नए उद्योग क्षेत्र श्रजन करने का है। नीमच को पूर्ण रूप से विकसित करने को लेकर कई योजनाएं बनाई गई है जिन पर कार्य चल रहे हैं नीमच शहर के जो भी बेरोजगार युवा है उनके लिए नए उद्योग लगाकर बेरोजगारी दूर करना भी जरूरी है।