नीमच। अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गुरु पूर्णिमा से श्रावणी पर्व तक चलने वाले वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत नीमच गायत्री परिवार द्वारा प्रथम चरण में गुरु पूर्णिमा महापर्व के अवसर पर नीमच गायत्री शक्तिपीठ पर 9 कुंडी हवन का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न संस्कार भी यहां आयोजित किये गए।इस दौरान पर्यावरण को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से शक्ति पीठ पर आने वाले प्रतेयक व्यक्ति को निशुल्क तुलसी, बिलपत्र,ओषधि व फलदार पौधों का वितरण भी किया गया।पौधा वितरण का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।भगावन दिन प्रजापति ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ पर 9 कुंडी हवन का आयोजन कर विभिन्न संस्कार ग्रहण कराए गए है।इसके साथ ही शांति कुंज हरिद्वार के निर्देश अनुसार हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तुलसी,बिलपत्र,ओषधि,फ़लदार व छाया दार पौधों का वितरण किया जा रहा है आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।