नीमच । जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते सिटी थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत के निर्देशानुसार कई दिनों से वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कमिंग गस्त अभियान चलाया जा रहा है जिससे कई अपराधों में फरार चल रहे वारंटी ओं को पकड़ने का अभियान कमिंग गश्त के दौरान अभियान चलाकर फरार वारंटी ओं को पकड़ा जा रहा है जिससे अपराधियों पर अंकुश लग सके सिटी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए रात्रि में कमिंग गश्त के दौरान 14 फरार वारंटी ओं को धर दबोचा हे जिन्हें सिटी थाने लाया गया जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा वही 14 फरार वारंटी अलग-अलग अपराधों में फरार चल रहे थे उन्हें सिटी पुलिस ने पकड़ा है और एक सफलता हासिल की है
1, देवकरण पिता प्यारेलाल ओड निवासी पिपलिया व्यास
2, पतासी बाई पति प्यारेलाल निवासी पिपलिया व्यास
3, रोहित पिता घनश्याम कुमावत निवासी जमुनिया कला
4, किशन लाल पिता प्रेमचंद यादव निवासी गिर दौड़ा
5, मदनलाल पिता सुकलाल ओड निवासी हमेरिया
6, भारत सिंह पिता कुंवर सिंह राजपूत निवासी डासिया
7, गब्बर पिता मदन लाल यादव निवासी यादव मंडी नीमच सिटी
8, उमेश पिता नरसिंह यादव निवासी यादव मंडी नीमच सिटी
9, रवि पिता चतरू बांछड़ा निवासी हिंगोरिया
10, दीपक पिता मोहनलाल बांछड़ा निवासी जेतपुरा
11, रवि शंकर पिता मांगीलाल बांछड़ा निवासी जेतपुरा
12, मदनलाल पिता सुकलाल ओड निवासी हमेरियां
13, खुमान सिंह पिता गमेर सिंह राजपूत निवासी गिर दौड़ा
14, महेश पिता राजमल सुथार निवासी दडोली
सिटी पुलिस ने 14 फरार वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल की है
इस सराहनीय कार्रवाई में एसआई इंदर कुमार तिवारी प्रधान आरक्षक नाहर सिंह राठौड़ प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह प्रधान आरक्षक मनोहर बैरागी आरक्षक भैरू सिंह सिसोदिया आरक्षक अशोक पवार आरक्षक विजय बहादुर सैनिक विजय चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा