logo

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 03 जुलाई सोमवार को नगर की शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में गुरु पूर्णिमा का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम विद्यालय के आचार्य मनीष पटवा ने गुरुपूर्णिमा का महत्व और इसे मानने के कारणों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर नगर के सेवानिवृत्त शिक्षक कन्हैयालाल मेहता,मन्नालाल गंगवाल का केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा द्वारा शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर गुरुजनों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी,विद्यालय के प्राचार्य धर्मचंद गेहलोत उपस्थित रहे।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें अच्छे और बुरे का भेद बताने वाले हमारे गुरु हैं,उन्हें हमें हमेशा सम्मान देना चाहिए और उनके बताए हुए मार्ग पर सदैव चलना चाहिए।इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री कन्हैयालाल मेहता ने अपने जीवन की घटनाओं को बताते हुए अपने अनुभव विद्यालय के भैया बिना से साझा किए।उन्होंने कहा कि गुरुजन हमेशा हमें अच्छाई के मार्ग पर ले जाने का कार्य करते हैं।उनके द्वारा दिए गए संस्कार शिक्षा हमेशा हमारे जीवन को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाते हैं इसलिए हमें हमेशा गुरुजनों का आशीर्वाद लेते रहना चाहिए।इसके पश्चात विद्यालय के सभी आचार्य दीदी का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन वैशाली शर्मा एवं प्राची तिवारी ने किया।आभार दिलीप शर्मा ने व्यक्त किया।

Top