logo

चातुर्मास हेतु विराजमान मुनिश्री के दर्शन किए

सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर में चातुर्मास हेतु विराजमान मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज व मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज के आज 03 जुलाई सोमवार को दोपहर में दर्शनार्थ हेतु अपनी पत्नी के साथ जिला न्यायाधीश डॉ कुलदीप  जैन एवं रतनगढ़ तहसीलदार मोनिका जैन पहुंचे जहां पर समाजजनों ने तिलक,माला,शाल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर सभी समाजजन मौजूद थे।

Top