logo

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित  तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर  सम्पन्न, युवतियों बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा महिलाओं, युवतियों, बालिकाओं के लिए किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर ना होना पडे और खुद आत्मनिर्भर हो इसी उद्देश्य को लेकर शाखा नीमच द्वारा तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवतीयो, बालिकाओ, महिलाओं ने भाग लिया।इस शिविर में संस्कार प्रमुख श्रीमती पूजा चित्तौड़ा उज्जैन ने अपनी बेटी और साथी के साथ युवतियों बालिकाओं महिलाओं को सुरक्षा हेतु तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया जिसमें बालिकाओं को दंड चलाने का प्रशिक्षण सहित अन्य प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पारंपरिक खेल खिलाए गए जिससे शारीरिक और मानसिक रूप से बालिकाओं में साहस के साथ स्वस्थ होकर अपना जीवन केसे जिया जाए बताया गया साथ ही साथ अपने संस्कारों से जुड़े और अपने धर्म और देश के प्रति जागरूक नागरिक बने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए किसी भी कठिन समय को केसे सामना करना चाहिए की जानकारी प्रदान की। साथ ही किस तरह अपने आप का विषम परिस्थिति में शारीरिक कुशलता से बचाव करना और प्रेरणादायक उद्बोधन से अपने अंदर आत्मविश्वास और मजबूती जगाना कार्यशाला में सीखाया गया। तीन दिवसीय शिविर में लगभग 125  की संख्या में युवतियों बालिकाओं महिलाओं ने  भाग लिया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, श्रीमती पूजा चित्तौड़ा ,भारती व्यास ,समृद्धि चित्तौड़ा, अध्यक्ष डॉ मनीष चमडिया , सचिव सुशील गट्टानी ,पिंटू शर्मा, महिला प्रमुख श्रीमती सुनीता  मंगल आदि मंचासीन थे। समापन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। वंदे मातरम गायन का वाचन पंकज दुबे ने किया।  शिविर शिक्षक और उनकी टीम सदस्यो द्वारा बहुत ही सुंदर डेमो प्रस्तुत किया गया। शिविर शिक्षक श्रीमती पूजा चित्तौड़ा, भारती व्यास, समृद्धि चित्तौड़ा का शॉल दुपट्टा श्रीफल कुमकुम तिलक से सम्मान किया गया।शिविर मैं आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार गर्वी अग्रवाल द्वितीय स्तुति अग्रवाल, सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार इशिका सैनी द्वितीय पुरस्कार प्रियांशी शर्मा को दिए गए।  शिविर में भाग लेने वाली सभी युवतियों बालिकाओं को  प्रमाण पत्र दिए गए । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने विद्यालयों में इस तरह के शिविर या नियमित क्लास लगाने की बात कही।इस दौरान कार्यक्रम में मनोज माहेश्वरी, रीजनल सचिव सुनील सिंहल  , अशोक अग्रवाल, संजय डांगी, जीतू शक्तावत ,विश्वास खंडेलवाल, वीरेंद्र सिंह ठाकुर ,अशोक मंगल, डॉ स्वप्निल वधवा, राजेश गट्टानी, सतीश गोयल, दिनेश मुजावदिया , संतोष खंडेलवाल ,कमल गोयल ,संजय गर्ग , तुषार लालका , पुरुषोत्तम गुप्ता, आशीष मित्तल, गोपाल पोरवाल, आशुतोष व्यास, गोविंद कारा महिला प्रमुख सुनीता मंगल, सुनीता सिंहल, मीना जयसवाल, अर्चना गट्टानी, माधवी जाधव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Top