नीमच। नीमच ब्लॉक के जनसेवा मित्रों ने सीएम फेलो नीलेश मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छ पर्यावरण स्वच्छ वातावरण पॉलिथीन मुक्त नीमच के अभियान की शुरुआत जिला पंचायत नीमच से की गई जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान के द्वारा सभी जन सेवा मित्रो के कार्यों की प्रशंसा की गई साथ ही जिला चिकित्सालय में भी सभी जनसेवा मित्रों ने कपड़े की थैलियों का इस्तेमाल करने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया और पर्यावरण के साथ ही स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दे पर चर्चा की गई।जिसमे कैसे प्लास्टिक की थैलियों से वातावरण प्रदूषित होता है की जानकारी दी।जनसेवा मित्रों की यह अनूठी पहल है सीएम फेलो नीलेश मिश्रा ने सभी जनसेवा मित्रों को मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के द्वितीय चरण की शुरुआत के लिए युवाओं को प्रेरित करने का आग्रह किया।ओर अधिक से अधिक युवाओं को इसकी जानकारी देने तथा रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य जनसेवा मित्र द्वारा करने की बात कही। इस दौरान युवराज सिंह, कांता पाटीदार,ज्योति पाटीदार ,निकिता माली, रितु पाटीदार, जगदीश मेघवाल,हेमलता चौधरी,पंकज राठौर,शुभम सेन, वर्षा नागदा,बंटी योगी , राजमलदास बैरागी,जहित अन्य जन सेवा मित्र उपस्थित थे।