logo

तलाऊ में शपथ एवं हस्‍ताक्षर अभियान के साथ की मतदाता जागरूकता

कुकड़ेश्वर--समीपवर्ती ग्राम पंचायत में  मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचयात गुरुप्रसाद के निर्देशानुसार एवं सहायक नोडल अधिकारी  अरविंद डामोर तथा म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर एवं विकासखण्‍ड समन्‍वयक मनासा महेन्‍द्रपाल सिंह भाटी के मार्गदर्शन में प्रस्फुटन समिति तलाऊ के सदस्‍यों द्वारा गाँव मे मतदाता जागरूकता शपथ का आयोजन कर ग्रामीण मतदाताओं को पंचायत निर्वाचन, चुनाव मोबाईल एप एवं पंचायत निर्वाचन में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने के साथ मतदान के महत्‍व से अवगत कराया  साथ ही जिन लोगो की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और उनका वोटर आई डी में नाम नहीं जुडा है उन्‍हें भी नाम जोडने मे सहयोग किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में प्रस्‍फुटन समिति के सदस्‍यों गौरीशंकर सेन, बसंतीदास, चंद्रप्रकाश राठौर, सुनील बैरागी, राजकुमार रावत, मोहन रावत, रतनदास, मांगीलाल रावत, अमित राठौर, रानी राठौर, रामचंद्र रावत, शिवलाल राठौर द्वारा सहरानीय योगदान दिया जा रहा है।

Top