logo

समाचार प्रकाशन को लेकर पत्रकार को धमकाने वाले युवक पर मामला दर्ज

जीरन। राजस्थान पुलिस द्वारा तस्कर कमल राणा के जीरन से पकड़े गए साथियों का समाचार प्रकाशित करने के मामले में गोपाल पिता आत्माराम सुथार द्वारा पत्रकार राजेश लक्षकार को राह चलते धमकी देने के मामले में जीरन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फरियादी राजेश पिता मांगीलाल लक्षकार ने बताया कि गरुड़ एक्सप्रेस पर एक समाचार प्रकाशित किया गया था जिसे लेकर गोपाल सुथार ने धमकी देते हुए कहा कि मेरे भतीजे हस्तीमल का तूने समाचार छापा है मेरे भतीजे को बाहर आने दे फिर तेरा बैंड बजायेंगे,साथ ही जान से मारने की धमकी दी। वहीं सोशल मीडिया पर भी इसी तरह से इशारे में धमकी दी। मामले में जीरन पुलिस को शिकायत की गई जिस पर पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौच करने के मामले में भादवि की धारा 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Top