logo

म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ  जिला कार्यकारिणी की बैठक 12 जुलाई को मोरवन में 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। प्रदेश के पत्रकारों के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की नीमच जिला कार्यकारिणी की बैठक 12 जुलाई को मोरवन में आयोजित होगी।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला महासचिव चैनसिंह सोलंकी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार नीमच जिला ईकाई कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में मोरवन डेम पर दोपहर 1 बजे आयोजित की गई है।बैठक में संगठन की सक्रियता,संगठन से जुड़े पत्रकार साथियों का दार्शनिक स्थल पर भ्रमण कार्यक्रम,तहसील कार्यकारिणियों के गठन सहित अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी तथा नवनियुक्त संभागीय पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन करने के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम भी होगा।महासचिव चैनसिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि 12 जुलाई को संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन का जन्मदिन भी है जिसे संगठन के पदाधिकारियों एवं जिले के अन्य वरिष्ठ पत्रकार साथियों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सायं 5 बजे मनाया जावेगा।बैठक में संगठन के प्रदेश अनुशासन समिति के सचिव वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सेठी,प्रदेश प्रतिनिधि कैलाश राठौर कुकड़ेश्वर,भरत जाट मोरवन,संभागीय उपाध्यक्ष गोपालदास बैरागी कुकड़ेश्वर,सचिव कपिलसिंह चौहान नीमच,संयुक्त सचिव विमल जैन मोरवन सहित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य तथा जिले की जीरन,नीमच,मनासा,रामपुरा, जावद,सिंगोली के तहसील अध्यक्षों सहित संगठन के वरिष्ठ पत्रकार साथी उपस्थित रहेंगे।

Top