नीमच। जिले के ग्राम सावन में शनिवार सुबह एक अनियंत्रित कार चालक ने सड़क किनारे खड़े दो मासूम बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी।घटना में जहां एक बालक गंभीर घायल हो गया वहीं दूसरे को भी चोट आई है घटना के बाद दोनों को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से एक गंभीर बालक को उदयपुर रेफर किया गया है वहीं दूसरे का उपचार नीमच जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जिला चिकित्सालय में घायलों के परिजनों जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह मनासा की ओर से एक कार चालक तेज गति से कार चलाता हुआ आया और गाडोलिया बस्ती के बाहर खड़े गाडोलिया समाज के दो बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में राजेश पिता देवीलाल उम्र 10 वर्ष जाति गाड़ी लोहार और लोकेश पिता बादर सिंह जाति गाड़ी लोहार उम्र 12 वर्ष घायल हो गए जिन्हें नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया था यहां से लोकेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे उदयपुर रेफर किया गया है ओर राजेश का उपचार नीमच जिला चिकित्सालय में चल रहा है फिलहाल कार के अनियंत्रित होने का कारण सामने नहीं आया है उक्त मामले में पुलिस जांच कर रही है परिजनों ने बताया कि कार चालक द्वारा दोनों बच्चों का उपचार कराया जा रहा है जिस कारण उनके द्वारा थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।