logo

गायत्री परिवार का पाठक सम्मेलन सम्पन्न 

नीमच।अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शांतिकुंज स्वर्णजयंती वर्ष अंतर्गत गायत्री शक्ति पीठ नीमच पर रविवार दोपहर 1 बजे से पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत अखंड ज्योति युग निर्माण एवं प्रज्ञा अभियान पाक्षिक के सुधि पाठकों का अभिनंदन एवं अभिव्यक्तियां साझा करने हेतु पाठक सम्मेलन आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री परिवार ट्रस्ट मंडल द्वारा दीप प्रज्वलन,देव पूजन के साथ हुआ। तत्पश्चात वरिष्ठ परिजनों द्वारा युगानुकुल विचारों से ओतप्रोत मिशन की पत्रिकाओं के उद्देश्य एवं गायत्री परिवार के विचार क्रांति अभियान विषयक प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पाठक अभिव्यक्ति के क्रम में 34 पाठकों द्वारा पत्रिकाओं के स्वाध्याय पश्चात जीवन में हुए सकारात्मक परिवर्तनों एवं व्यक्तित्व के परिष्कार,पारिवारिक स्नेह सौजन्य, वैज्ञानिक अध्यात्मवाद, जीवन जीने की कला आदि अनुभूतियां साझा की गई।इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट, गायत्री परिवार की जिले की विविध शाखाओं के सक्रिय परिजनों सहित पत्रिकाओं के पाठक गण उपस्थित थे।

Top