logo

अज्ञात कारणों के चलते 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा, पुलिस जुटी जांच में

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंदिरा नगर में किराए के मकान में निवास कर रहे कुटुंब न्यायालय के कर्मचारी ने बीती देर शाम अपने ही किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया।जहां शनिवार सुबह शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है सिटी थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम लवकुश पिता बदामी लाल जाति बलाई उम्र 35 वर्ष मूल निवासि होशंगाबाद वर्तमान निवासी इंदिरानगर जो कि नीमच कुटुंब न्यायालय में कर्मचारी के पद पर कार्यरत था ने बीती देर रात अपने किराए के मकान में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

Top