नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता और अपना दायित्व निभाते हुए हरियाली के उद्देश्य से वर्षा ऋतु में भारत विकास परिषद वाटिका महाराणा बंगला कर्मचारी कॉलोनी पर रविवार 9 जुलाई को वृक्षारोपण किया गया साथ ही ट्री गार्ड लगाकर उन वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प भी लिया गया ।भारत विकास परिषद वाटिका परिषद परिवार द्वारा ही संचालित है। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजसेवी संतोष चोपड़ा, वार्ड पार्षद श्रीमती किरण शर्मा, रीजनल सचिव सुनील सिंहल उपस्थित रहे। परिषद परिवार द्वारा वाटिका में 30 फलदार व छायादार औषधीय पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सचिव सुशील गट्टानी, कोषाध्यक्ष पिंटू शर्मा, मनोज माहेश्वरी ,जीतू शक्तावत, राजेश जायसवाल, अशोक मंगल ,राजेश गट्टानी, बाबूलाल बंजारीया, कमल सोनी, पंकज दुबे, रूपेश जाधव ,शिखर जैन, पुरषोत्तम गुप्ता, अशोक अग्रवाल ,मधुसूदन खंडेलवाल, आदित्य मालू, संदीप दरक, रवि माहेश्वरी, आशीष मित्तल , पूर्व पार्षद सुरेश सैनी ,महिला प्रमुख सुनीता मंगल, सुनीता सिंहल ,मीना जायसवाल , चेतना शर्मा आदि उपस्थित रहे।