नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस, जावद श्री राम तिलक मालवीय एवं थाना प्रभारी, जावद नरेन्द्र सिह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सरवानिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 8.जुलाई को देर शाम मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए नीमच सिंगोली रोड के कीनारे गोपाल पाटीदार के खेत के पास मेन रोड सरवानिया महाराज के पास दो व्यक्ति दो बेग मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भर कर लेजाते जप्त किया गया है एवं दो आरोपी मनदिप पिता प्रेमसिहं जाती रायसीख निवासी हनुमानगढ व रवि पिता सुरेन्द्र सिह निवासी हनुमानगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।जिसमे अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवही में चौकी प्रभारी उनि परमानंद गिरवाल व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।