नीमच। अखिल भारतीय चौरसिया महासभा जिला इकाई नीमच चौरसिया समाज नीमच द्वारा चौरसिया समाज के आराध्य देव भगवान नाग देवता का मंदिर केंद्रीय विद्यालय पुरानी नगर पालिका स्थित गो धाम बालाजी मंदिर के पास समाज की भूमि पर नवनिर्मित किया गया है समाज के अध्यक्ष मनोहर चौरसिया कोषाध्यक्ष नितिन चौरसिया उपाध्यक्ष नीलेश चौरसिया महिला मंडल की मीना चौरसिया ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि समाज के आराध्य देव नाग देवता एवं शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार से विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए थे जिसमें प्रथम दिवस प्रातः 9:00 बजे मंडल स्थापना एवं उसके बाद चौरसिया समाज मंदिर पर पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई थी आयोजनों की श्रंखला में 8 जुलाई शनिवार को प्रातः 11:30 बजे हवन वास किया गया वही आज 9 जुलाई रविवार को प्रातः 8:00 बजे शिव परिवार प्रथम एवं नाग देवता की प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर प्रख्यात पंडितों द्वरा वैदिक मंत्रों उच्चारण कर शिव परिवार व नाग देव की प्रतिमाओ की स्थापना समाज जनो की उपस्थिति में की गई।त्तपच्यात पूर्णाहुति व भण्डारा प्रसादी के साथ तीन दिवासिय धर्मीक आयोजन का समापन किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष व समाज जन मोजूद रहे।