सिंगोली(निखिल रजनाती)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली जिला नीमच को 10 जुलाई 2023 सोमवार को भोपाल में आयोजित कायाकल्प अवार्ड वितरण समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी द्वारा कायाकल्प अवार्ड प्रदान किया गया।सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पुरस्कृत किए जाने पर संस्था प्रभारी डॉ राहुलसिंह एवं डॉ इतेश व्यास एवं समस्त चिकित्सा स्टाफ द्वारा संस्थापक उपलब्ध करवाई जा रही उत्कृष्ट सेवाएं एवं उच्च कोटि के प्रबंधन के कारण यह उपलब्धि प्राप्त हुई इसमें संस्था के मार्गदर्शक डॉक्टर राजेश मीणा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डिकेन का सराहनीय सहयोग रहा इसके साथ ही सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का यह तीसरा अवार्ड है वहीं नीमच जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डीकेन और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवानिया महाराज को भी चुना गया है।