logo

 बदमाशो ने एसबीआई एटीएम को बनाया निशाना,रुपए चुराने में रहे असफल,पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज,अब की जारी मामले की जांच 


नीमच। सिटी थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम जावी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाया वही जैसे ही बदमाशों ने एटीएम का ताला तोड़ा वेसे ही एटीएम में लगा सायरन बजना शुरू हो गया। जिससे आसपास के रहवासी सायरन की आवाज से उठ गए और बदमाशो के मंसूबो पर पानी फिर गया।रहवासियो द्वारा उक्त घटना की जानकारी 100 डायल ओर पुलिस को दी गई।जिसपर पुलिस मौके पर पहुची ओर मामले की जांच शुरू की गई। सिटी थाने से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सोमवार की मध्यरात्रि ग्राम जावी स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने तोड़कर उसमे से रुपये चुराने का प्रयास किया था बदमाशो ने औजारों की मदद से एटीएम के ताले तोड़े जैसे ही ताला तोड़े गए वैसे ही एटीएम में लगा सायरन बज उठा और आसपास निवास रत लोगो को घटनाक्रम की जनकारी मिली।जिसकी सूचना उन्हों ने पुलिस को दी थी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई है प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि सायरन बजने के कारण बदमाश एटीएम से रुपए चुराने में नाकाम रहे और रहवासियो के जागने के कारण वे मोके से फरार हो गए।हालांकि उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात बसमशो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।

Top