सिंगोली।भाजपा मंडल सिंगोली ने 27 दिसम्बर सोमवार को भाजपा कार्यालय पर स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि मनाई।सोमवार को दिन में 12:00 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया।इस अवसर पर सिंगोली मंडल सहप्रभारी प्रकाशचन्द्र शर्मा ने कुशाभाऊ ठाकरे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री ठाकरे एक कुशल संगठनकर्ता होकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया है।नीमच जिले में पैदल और सायकल पर घूम घूम कर पार्टी को मजबूत बनाने में बड़ा योगदान रहा।सिंगोली के भाजपा कार्यकर्ताओं से उनका विशेष लगाव रहा था आज भी श्री ठाकरे को नीमच जिले के लोग याद करते हैं।मध्यप्रदेश में पार्टी को मजबूत कर भाजपा की सरकार बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा हम सब भाजपा कार्यकर्ता श्री ठाकरे के बताए मार्ग पर चल कर पार्टी को मजबूत बनाये।इस अवसर पर भाजपा मंडल सहप्रभारी प्रकाशचंद शर्मा,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता,नगर महामंत्री सुरेश जैन भाया,नगर उपाध्यक्ष हरीश शर्मा,मंडल मंत्री सुनील सोनी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सह संयोजक राकेश जोशी,मण्डल कोषाध्यक्ष पवन पालीवाल,शंभूलाल सुथार, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष बाबू गुर्जर,प्रशांत पालीवाल,दिलीप जैन,ओमप्रकाश पाराशर,महावीर जैन,लाला सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।