logo

नीमच के कुकड़ेश्‍वर में बड़ी कार्रवाई: टैंकर में चोरी छिपे ले जा रहे 10 क्विंटल डोड़ाचुरा पकड़ा, आरोपी फरार

नीमच। अवैध मादक पदार्थ तस्‍करी के खिलाफ अभियान के तहत बुधवार को कुकड़ेश्‍वर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रामपुरा से मनासा की ओर जा रहे एक टैंकर से करीब 10 क्विंटल डोड़ाचुरा पकड़ने में सफलता अर्जित की है। बताया जा रहा कि आरोपी मौके से फरार हो गया है। 
कुकड़ेश्‍वर थाना प्रभारी संदिप तोमर ने बताया कि रामपुरा से कुकड़ेश्‍वर की ओर आ रहे एक इंडियन आइल टैंकर की तरह दिखने वाले टैंकर से करीब 10 क्लिंटल डोड़ाचुरा बरामद किया है। मुखबिर सूचना पर कुंडालिया तथा मनोटी के बीच पुलिस फोर्स तैनात किया, लेकिन ट्रक ड्राइवर मौका देखकर वहां से भाग निकला। ट्रक ड्रायवर की तलाश जारी है। जल्‍द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल कार्रवाई प्रचलित है।

Top