तिलस्वां में बसंत पंचमी पर होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन
सिंगोली।सैन समाज देश पंचायत धर्मशाला कमेटी तिलस्वां महादेव के सँयुक्त तत्वाधान में 14 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बसंत पंचमी 5 फरवरी 2022 शनिवार को रखने का समस्त सैन समाज ने निर्णय लिया है।रविवार को सेन समाज की बैठक में नूतन वर्ष 1 जनवरी 2022 को तिलस्वां धर्मशाला परिसर में स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित करने का सामूहिक निर्णय भी लिया गया।स्नेह मिलन समारोह में रतलाम,मंदसौर,नीमच,झालावाड़,रामगंज मंडी,कोटा,बूंदी,चितौड़गढ़,भीलवाड़ा,उदयपुर,वल्लभनगर व अजमेर सहित 12 जिलों से समाज के आगंतुक उपस्थित रहेंगे।स्नेह मिलन समारोह के दौरान तिलस्वां महादेव में ऐतिहासिक निरंतर 13 सामूहिक विवाह सम्मेलन की सफलता के बाद 14 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन को भव्यता प्रदान करने के लिये दूर दराज से उपस्थित रहने वाले समाजजन द्वारा विचार विमर्श किया जायेगा।सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन बड़ी बिजौलियाँ,तिलस्वां कमेटी अध्यक्ष रमेशचन्द्र सैन,तिलस्वां एवं सेन समाज ऊपरमाल अध्यक्ष राधेश्याम सेन छोटी बिजौलियाँ ने बताया कि विवाह सम्मेलन परिसर में कोविड 19 कोरोना की गाइड लाइन का पालन पूरी तरह किया जाएगा।सम्मेलन कमेटी द्वारा वर वधु पक्ष को पोषक पलंग,बिस्तर,आवश्यक 31 बर्तन एवं सोने का मंगल सूत्र सोने का नाक का काटा,पायजेब बिच्छुडियाँ एवं चांदी की अँगूठी दी जाएगी।सम्मेलन में प्रत्येक वयस्क 21 वर्ष व पुत्री 21 वर्ष का ही पंजीयन किया जाना सुनिश्चित किया गया।