सिंगोली (निखिल रजनाती)। दिनांक 12 अगस्त को नीमच जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे जिलेवासियों से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है प्रशासनिक अधिकारी भी इसको लेकर जिले में विभिन्न संगठन और नगर परिषद,ग्राम पंचायत सहित अन्य लोगो से मिलकर के इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं इसी कड़ी में आज 13 जुलाई गुरुवार को नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन और एसडीएम शिवानी गर्ग सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए और उन्होंने सभी से रक्तदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि शरीर में सभी का रक्त लाल है,यह मजहब नहीं देखता लेकिन किसी बीमार और एक्सीडेंटल केस में घायल व्यक्ति को जीवन देने का कार्य जरूर करता है।नीमच जिले में 5 हजार यूनिट रक्त का लक्ष्य है जिसमें सिंगोली नगर को 500 यूनिट रक्तदान का सहयोग करना है।प्रदेश में नीमच जिला रक्तदान में सबसे टॉप रहे इसके लिए हम सभी को मिलकर के यह 5000 यूनिट रक्त संग्रह करना है जिसमें सिंगोली को 500 यूनिट का लक्ष्य दिया है।क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर महोदय को आश्वस्त किया है कि प्रदेश में रक्तदान अभियान में नीमच जिला सर्वश्रेष्ठ रहेगा और जिले में सिंगोली प्रथम पायदान पर रहेगा।इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि वह जीवन में 36 बार रक्तदान कर चुके हैं इसके करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है,पुनः हमारे शरीर में इसकी पूर्ति शरीर कर लेता है इसलिए किसी प्रकार की शंका न करें और रक्तदान करें और सभी को प्रेरित करें।इस अवसर पर राजकुमार मेहता,जैन मूर्तिपूजक संघ,दिगंबर जैन समाज,अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष द्वारा आश्वस्त किया कि सभी रक्तदान में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ सभी को उसके लिए प्रेरित करेंगे।इस अवसर पर तहसीलदार राजेश सोनी,नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी,बीएमओ राजेश मीणा, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेंद्रचंद्र जैन(भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ भी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन शंकरगिर रजनाती ने किया।