नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तौलानी एवं अति० पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में काम्बिंग गस्त में थाना नीमच केंट ने 27 स्थाई/गिरफ्तारी(17000) रुपये के ईनामी वारंटीयो को पकड़ने में सफलता हासिल कि।स्थाई वारंटी मुकेश उर्फ टुटी पिता सीताराम वर्मा नि. 474 हुडको कालोनी नीमच हाल मुकाम रामपुरा चौराहा आम्बावाडी उदयपुर का काफी लंबे समय से फरार होकर कुल 13 स्थाई वारंट होकर 15000 रुपये का ईनाम घोषित था जिन्हें गिरफ्तार किया गया हे।उक्त सराहनी कार्य मे टीम प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, उनि शिशुपालसिह गौड, उनि राखीसेंगर, उनि सुमित मिश्रा, सउनि कैलाश कुमरै, प्रआर 316 चंचल माली, प्रआर 55 आदित्य गौड,, आर अजाताशत्रु आर 32 राजेन्द्रसिह, आर राजेश भाटी, सायबर सेल आर कुलदीप सिह, आर 451 लक्की शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।