logo

शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हुवे दो दिवसीय धार्मिक आयोजन, निकली कलश यात्रा

नीमच। शहर के राजीव नगर स्थित राजीव लोचन बालाजी मंदिर परिसर में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर दो दिवसीय विभिन्न धार्मिक आयोजन क्षेत्रवासियों द्वारा किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत बीते कल विद्वान पंडितों द्वारा हवन एवं विभिन्न धार्मिक गतिविधियां आयोजित कराई गई। वही दूसरे दिन आज शनिवार को राजीव नगर लोचन बालाजी मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः राजीव नगर राजीव लोचन बालाजी मंदिर पहुंची जहां कलश यात्रा का समापन किया गया।तत्पश्चात राजेश्वर महादेव व शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण विधि-विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ की गई।इसके बाद पूर्णाहुति के साथ दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन किया गया।इस दौरान पवन जयसवाल करतार गोरम्बा,नितिन जयसवाल रमेश शर्मा श्याम चौधरी सहित कॉलोनी वासी महिला पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Top