logo

छायन गांव में पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ तस्कर, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, छायन गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में कई थानों की पुलिस कर रही तलाशी

नीमच। जिले के छायन गांव से एक तस्कर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में नीमच के कई थानों की पुलिस को छायन गांव पहुंची। पुलिस द्वारा फरार तस्कर की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी अनुसार राजस्थान पुलिस एक तस्कर को पूछताछ के लिए नीमच जिले के छायन गांव में लेकर पहुंची थी। एक घर में ले जाकर पूछताछ की जा रही थीं। तभी तस्कर पुलिस को चकमा देकर घर की बालकनी से कूदकर फरार हो गया है। जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने नीमच पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कई थाने की पुलिस को छायन गांव में भेजा गया। पुलिस द्वारा गांव सहित पूरे क्षेत्र में तलाशी की जा रही है।  बताया जा रहा है कि राजस्थान के बेगू की पुलिस तस्कर सूरज नाथ उर्फ शेरू निवासी चयन को लेकर छायन गांव पहुंची थी।  उक्त तस्कर 8/18 एनडीपीएस का आरोपी है। जो राजस्थान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है फिलहाल राजस्थान और नीमच जिले की पुलिस फरार तस्कर की जोर जोरों से तलाशी कर रही है।

Top