logo

मन्दसौर से नीमच के लिए   रवाना हुई 13 वी विशाल कावड़ यात्रा, 100 से अधिक कावड़िये हुवे शामिल, सोमवार सुबह पहुचेगी नीमच होगा अभिषेख

नीमच।श्री मंशापूर्ण दरबार कावड़ यात्रा संघ द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस् वर्ष भी त्रयोदशी 13वी विशाल कावड़ यात्रा संत सीताराम दासजी महाराज के सानिध्य एवं संत कन्हैयादास जी महाराज के मार्गदर्शन में बड़े ही धूमधाम से आयोजित की जा रही है।जिसको लेकर कावड़िये 15 जुलाई, शनिवार को सायं 7 बजे बस द्वारा मंदसौर पहुँचें थे। एवं 16 जुलाई, रविवार को प्रातः भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का महाअभिषेक कर माँ शिवना का जल कावड़ में भर कर नीमच के लिए रवाना हुवे,यह कावड़ यात्रा रविवार शाम नीमच पहुचेगी जहा रात्रि विश्राम नीमच के हिंगोरिया बालाजी मंदिर पर करने साथ ही अगले दिन 17 जुलाई,हरियाली अमावस सोमवार को सुबह 8 बजे हिंगोरिया बालाजी से शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए श्री मंशापूर्ण दरबार पर पहुचेगी जहामहाअभिषेक किया जाएगा।बतादे की यह 13 वी विशाल कावड़ यात्रा है जिसमे करीब 130 महिला पुरुष बच्चे कावड़िये शामिल है और इस कावड़ यात्रा में 3 बड़ी कावड़ व एक भले नाथ की झांकी भी शामिल है।

Top