नीमच। शहर में जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा पहली बार जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के लगभग 100 से 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।इस प्रतियोगिता में कुमसे ओर फाइट इवेंट हुवे है। 2 केटेगरी में प्रियोगिता आयोजित की गई।जिसमे करीब 4 टीमो ने भाग लिया।इन खिलाड़ियों को अलग अलग प्रशिक्षको द्वरा प्रसिक्ष्ण दिया गया है।प्रियोगिता में मुख्य प्रशिक्षक जयप्रकाश लोधा ,आरिफ हुसैन कुरेशी, जय सिंह लोधा, मनोज लोधा, महेश नागदा सहित समाज सेवी व खिलाड़ी मोजूद रहे।