logo

जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई बोर्ड की पूरक परीक्षाएं,कल से कक्षा 10 की होगी परीक्षा

नीमच। विगत मार्च माह में हुई हायर सेकेंडरी स्कूल की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें असफल रहे परीक्षार्थियों की पूरक परीक्षा 17 जुलाई सोमवार से शुरू की गई है पूरक परीक्षा जिले भर में बनाए गए तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के 1504 परीक्षार्थी यहां संबंधित पूरक वाले विषयों की परीक्षा में शामिल हुए हैं परीक्षा के लिए जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सीएस व एससीएस की नियुक्तियां की गई है परीक्षा के लिए शासकीय कन्या स्कूल मनासा में सबसे अधिक 588 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है इसके अलावा शासकीय कन्या स्कूल जावद और शासकीय बालक उमावि क्रमांक टू नीमच को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें हाई स्कूल के 446 एवं हायर सेकेंडरी के 1058 विद्यार्थी शामिल हुए हैं 12वीं की सभी परीक्षाएं 17 जुलाई को आयोजित की गई जिसके लिए सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक समय निर्धारित किया गया। 12वीं की परीक्षा एक ही दिन में पूरी की गई जबकि दसवीं की परीक्षा 18 से शुरू होकर 27 जुलाई तक चलेगी।

Top