logo

हरियाली अमावस के अवसर पर श्री कृष्ण केसरियानाथ गोसेवा जीवदया संस्थान गौशाला उचेड में हुआ वृक्षारोपण

नीमच। वृक्ष है तो जीवन है उद्देश्य को लेकर श्री कृष्ण केसरिया नाथ गौशाला समिति उचेड के सानिध्य में हरियाली अमावस्या के अवसर पर गौशाला में वृक्षारोपण किया गया।मध्य प्रदेश गौसवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद जी गिरी के आदेशानुसार हरियाली अमावस के पावन पर्व पर गौशालाओं में वृक्षारोपण किया जाना है जिससे आने वाले समय में जिले की गौशाला में गर्मी के मौसम में छांव हो सकेगी तथा गौशाला का वातावरण स्वस्थ व परिपूर्ण रहेगा।इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर विभिन्न प्रजाति के छायादार फलदार एवं औषधि दार पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर गौ रक्षा दल प्रदेश मीडिया प्रभारी व ऊंचेड गौशाला समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनगरा गौ रक्षा दल नीमच जिला अध्यक्ष अंकित जोशी डा. पशु चिकित्सक कृष्ण पाल सिंह  गौशाला सचिव प्रतिनिधि अशोक पाटीदार गो रक्षा दल संभाग महासचिव कृष्णपाल सिंह पवार गो रक्षा दल नीमच जिला उपाध्यक्ष टिकम सिंह चंद्रावत गो रक्षा दल कार्यालय प्रभारी कारू दास बैरागी  गौशाला के गऊपालसोहनलाल.जीवन गो सेवक अरविंद नागदा नंदलाल सुथार सहित अन्य मोजूद रहे।

Top