नीमच। जानकी राधा महिला मंडल एवं कर्मेश्वर महादेव मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में शहर के कर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर टीचर कॉलोनी में मंगलवार से सप्त दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर आज मंगलवार को गायत्री मंदिर से बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कर्मेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची जहां कलश यात्रा का समापन किया गया। जानकी राधा महिला मंडल की अध्यक्ष मधु शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि जानकी राधा महिला मंडल एवं कर्मेश्वर महादेव मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 7 दिन तक प्रतिदिन 1:00 से शाम 5:00 बजे तक पंडित रुद्रदेव त्रिपाठी जावद वालो के मुखारविंद से कथा का वाचन किया जाएगा। सात दिवस के बाद कथा की पूर्णाहुति हवन एवं प्रसाद वितरण के साथ की जाएगी। शिव महापुराण को लेकर गायत्री मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई है कलश यात्रा के समापन के बाद ही शिव महापुराण का वाचन प्रारंभ किया गया।