सिंगोली।दीपावली त्यौहार के मद्देनजर सिंगोली कस्बे के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में 2 नवम्बर मंगलवार से सजने लगा है पटाखा बाजार।इससे पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा स्कूल मैदान पर एहतियात के तौर पर सभी जरूरी इन्तजाम किए गए ताकि किसी भी तरह की घटना-दुर्घटना से निबटा जा सके।स्थानीय प्रशासन के माध्यम से लायसेंसधारी व्यापारियों को पटाखा दुकानों का संचालन करने के लिए गोटी डालकर दुकानों का आवंटन किया गया था वहीं निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए अपना व्यापार करने के निर्देश स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए हैं।बालक हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में सजे पटाखा व्यवसायियों की 17 दुकानें सजाई गई है जिनमें फुलझड़ियों से लेकर छोटे पटाखों के साथ ही चकरी,चॉकलेट बम,रस्सी बम,हवाई बम,गंगा जमुना सहित आतिशबाजी की सामग्री पटाखा बाजार में उपलब्ध है।उल्लेखनीय है कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते व्यापार-व्यवसाय में मंदी चल रही है लेकिन दीपोत्सव के त्यौहार पर पटाखा कारोबारियों ने अच्छे व्यापार की उम्मीद जताई है तो दूसरी ओर त्यौहार को लेकर आम लोगों में भी उत्साह की झलक देखने को मिल रही है जिससे होटल व्यवसाय से जुड़े व्यापारी भी मिठाई करोबार को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।