logo

ओमप्रकाश क्षत्रिय को मिला आराधना गोयल बाल साहित्य शिखर सम्मान

सिंगोली(निखिल रजनाती)। मातेश्वरी विद्यादेवी बाल-साहित्य शोध एवं विकास संस्थान,सिरसा (हरियाणा) ने आराधना गोयल सुपुत्री श्री रमेश गोयल बाल साहित्य शिखर सम्मान-2023 (पुस्तक संपादन हेतु) का पुरस्कार ओमप्रकाश क्षत्रिय को प्रदान किया है।यह पुरस्कार 2100 रुपये का है।श्री क्षत्रिय मध्यप्रदेश के नीमच जिले के रहने वाले हैं जिन्होंने कई पुस्तकों का संपादन किया है जिनमें से कुछ सबसे प्रसिद्ध हैं इंद्रधनुष कहानियां भाग 1 से लेकर भाग 7 तक है क्षत्रिय को उनके उत्कृष्ट संपादन कौशल और बच्चों के साहित्य के प्रति समर्पण के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।क्षत्रिय ने कहा कि वे इस पुरस्कार से बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि वे इस पुरस्कार को बच्चों के साहित्य को समर्पित करेंगे और और भी बेहतरीन पुस्तकों का संपादन करेंगे।उन्होंने कहा कि वे बच्चों को अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं ताकि वे अपने जीवन में सफल हो सकें।आराधना गोयल सुपुत्री श्री रमेश गोयल बाल साहित्य शिखर सम्मान का उद्देश्य बच्चों के साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना है।यह पुरस्कार हर साल दिया जाता है।

Top