नीमच। जिले की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12 अगस्त को रक्तदान महाअभियान के अंतर्गत जाजु कालेज में रक्तदान थीम पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कु. क्षिति पटेल कक्षा बी.एस.सी द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, एवं कु.निशा अग्रवाल कक्षा बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में नीमच जिले की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12 अगस्त को रक्तदान महाअभियान का आयोजन किया जाना है जिसकेअंतर्गत महाविद्यालय में पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. बीना चौधरी, डॉ. रश्मि हरित,डॉ रश्मि वर्मा,रही।प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में किया गया प्रतियोगिता के नियम राजेश डोडिया(प्राध्यापक चित्रकला विभाग) ने बताऐ अंत में प्राचार्य डॉ.एन.के.डबकरा ने सहभागिता कर रही सभी छात्राओ कि सरहाना की और रक्तदान अभियान मैं ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का आग्रह किया गया।रक्तदान थीम पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के बनाए पोस्टर जिला स्तरीय चयन हेतु स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय नीमच में भेजे जाएंगे।उक्त जानकारी महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ.महेन्द्र राव द्वरा दी गई।