नीमच। एनएफ़ए क्लब द्वारा नीमच के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय कालूराम जी सैनी कप्तान की स्मृति में प्रथम राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम मैं सोमवार को किया गया। सोमवार को प्रारंभ हुई राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में इंदौर भोपाल बड़वानी सीहोर रतलाम महू देवास व नीमच की मशहूर टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम मैच प्रातः 11:00 हीरोज फुटबॉल क्लब तथा एनएफसी के बीच खेला गया जिसमे हीरोज फुटबॉल क्लब ने एनएफसी को 2-1 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया वही दूसरा मैच दोपहर 1:00 बजे यूनियन व यंग मैन के बीच खेला गया जिसमे यंगमेन ने यूनियन को 2-1 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया एवं तीसरा मैच दोपहर 3:00 बजे अहीर यूनिवर्सल व ग्वालटोली फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ समाज सेवी संतोष चोपड़ा, भाजपा पूर्व जिला अध्य्क्ष हेमन्त हरित व अन्य की उपस्थिति में हुवा।यह स्पर्धा 27 दिसम्बर से प्रारम्भ हुई जिसका फाइनल मुकाबला 2 जनवरी को खेला जाएगा।वही मंगल वार को 2 मैच आयोजित होंगे।