logo

अंडर 17 बॉयज ओर गर्ल्स सुभ्रत्तो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुवा आयोजन, विजेता टीमो का सम्भाग स्तरीय टूर्नामेंट 25 को

नीमच। शालेय खेलकूद वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मैदान में किया गया। जिसमें अंडर-17 बालक बालिका की 9 टीमों के बीच एकदिवसीय मुकाबले संपन्न कराए गए। जिला क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय एवं प्रतियोगिता संयोजक भरत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शालेय खेलकूद वर्ष 2022 और वर्ष 2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें बालक 14 वर्ष में 3 टीमें स्प्रिन्गबोर्ड ज्ञानोदय और क्रिएटिव माइंड वहीं जूनियर वर्ग में ज्ञानोदय और स्प्रिन्गवुड एवं बालिका वर्ग में 17 वर्ष की टीमों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, गर्ल्स स्कूल और ज्ञानोदय की टीमों ने भाग लिया है इस प्रकार कुल 9 टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल है यह एक दिवसीय प्रतियोगिता है जिसमें 3 ग्रुपों में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इसमें विजेता टीम संभाग में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी और संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आगामी 25 तारीख को नीमच में आयोजित होगी संभाग में जो विजेता टीम होगी वह स्टेट के लिए जाएगी और राष्ट्रीय स्तर पर भी यही प्रक्रिया रहेगी इस सुब्रतो प्रतियोगिता में विजेता टीमों को नगद पुरस्कार से नवाजा जाएगा आज पहला मैच क्रिएटिव माइंड और स्प्रिंगबूट के बीच खेला गया जिसमें क्रिएटिव माइंड ने जीत दर्ज कराई है वही दूसरा मैच गर्ल्स स्कूल और स्प्रिंगबूट के बीच खेला गया इस प्रकार 3 फाइनल मुकाबले भी यहां पर आयोजित किए गए तीनों विजेता टीम संभाग में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

Top