सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले रतनगढ़ के नजदीक गाँव में एक समाजसेवी दानदाता द्वारा सरकारी स्कूल में पंखे भेंट किए हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोविंद पिता बेरामजी चारण द्वारा शासकीय प्रावि गुंजालिया को दो पंखे भेंट किए गए।चारण ने पंखे स्कूल के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश क्षत्रिय को सौंपते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही समाज के लिए कुछ करना चाहते थे और इस तरह से वह अपने समाज के लिए कुछ कर सके।श्री क्षत्रिय ने चारण के इस नेक कार्य की सराहना की और कहा कि पंखे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बहुत मददगार होंगे।उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को पढ़ने में आसानी होगी और वे गर्मी से भी राहत पा सकेंगे।इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक मोहनलाल वर्मा,ओमप्रकाश क्षत्रिय और बच्चे भी मौजूद थे।सभी ने चारण के इस नेक कार्य की सराहना की और कहा कि इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बहुत फायदा होगा।चारण के इस नेक कार्य से यह स्पष्ट हो गया है कि समाज में अभी भी ऐसे लोग हैं जो दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर हैं।चारण के इस कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी समाज के लिए कुछ करने के लिए आगे आएंगे।