नीमच। जिले के मनासा थाना अंतर्गत आने वाले दो अलग-अलग गांव के निवासी युवकों की साँप के काटने से मौत हो गई। जिनके शव का परीक्षण आज शनिवार को जिला चिकित्सालय में किया गया तत्पश्चात शव परिजनों को सोपे गए हैं जिसके बाद मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला मनासा तहसील के ग्राम पड़दा का है जहा बीती शाम राजू पिता हीरालाल भील उम्र 35 वर्ष अपने खेत पर कुछ काम कर रहा था इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया जिसे परिजनों द्वारा पहले मनासा शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे देर रात 12:30 बजे के लगभग नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था यहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार दूसरा मामला मनासा के ही ग्राम उचेड़ का है जहां बीती रात पंकज पिता देवीलाल नायक उम्र 18 वर्ष अपने घर में सो रहा था इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया जिसे परिजनों द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय लाया जा रहा था परंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।उक्त दिनों ही मामलों में शनिवार को केंट पुलिस द्वरा मृतको के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सोपे गए है।वही मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही हेतु प्रकरण संबंधित थाने पहुंचाई गए है।