नीमच। स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत शनिवार को सीएम राइज विद्यालय एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में सीएम राइज विद्यालय परिसर में कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के बच्चों व स्कूल स्टाफ द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई साथ ही स्वच्छता को लेकर एक शपथ भी ली गई। सीएम राज विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीएम राइम्स विद्यालय एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज सीएम राईज विद्यालय में कक्षा छठी से लेकर 12वीं के विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई है साथ ही स्वच्छता को लेकर संकल्पित भी हुए हैं कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं को स्कूल परिसर को निवास एवं अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया गया है इसके अतिरिक्त स्वच्छता को लेकर सीएम राईज विद्यालय का स्टाफ़ एवं बच्चे निरंतर अभियान के तहत विद्यालय परिसर में स्वच्छता के लिए अपना योडान देते रहते हैं उसकी का परिणाम है कि विद्यालय परिसर पूरे तरीके से साफ और स्वच्छ है